राजस्थान : स्कूलों पर छाया कोरोना का साया, फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल! परीक्षाओं पर संशय

By: Ankur Thu, 27 Jan 2022 11:13:50

राजस्थान : स्कूलों पर छाया कोरोना का साया, फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल! परीक्षाओं पर संशय

कोरोना का दौर जारी हैं जहां प्रदेश में हर दिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में प्रदेश में 30 जनवरी तक शहरी इलाकों में स्कूल बंद पड़े हैं और फरवरी में भी इनके खुलने पर संशय बना हुआ हैं। इस बीच, परीक्षाओं को लेकर भी संशय बना हुआ है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं के साथ बोर्ड पैटर्न पर होने वाली आठवीं की परीक्षाएं होना तय माना जा रहा है। आठवीं बोर्ड के फॉर्म तीस जनवरी तक ही भरे जा रहे हैं। इसकी तारीख में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, कोरोना की पहली लहर में भी बोर्ड परीक्षाएं हुई थी। तब से इस बार रोगियों की संख्या कम है और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज भी बहुत कम हैं।

दरअसल, स्कूल खोलने या बंद रखने का फैसला, शिक्षा विभाग के बजाय हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही स्कूल खुलेंगे। कोरोना के मौजूदा हालात देखते हुए लगता नहीं है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ऐसी कोई मंजूरी देगा। बुधवार को ही राज्य के 33 में से सिर्फ छह जिलों में कोविड पॉजिटिव की संख्या सौ से कम रही है। तीन जिलों में तो यह हजार से ज्यादा थी। ऐसे में फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक ही स्कूल खुलने की संभावना बन सकती है। हालांकि शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने या नहीं खोलने को लेकर राज्य सरकार को किसी तरह का प्रस्ताव फिलहाल नहीं भेजा है, लेकिन ऐसी पूरी संभावना है कि स्कूल खोलने का निर्णय लेने में समय लगेगा।

फरवरी में भी स्कूल नहीं खुले तो गैर बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं होने पर संशय है। शिक्षा विभाग इन विकल्पों पर विचार कर रहा है कि किस तरह स्टूडेंट्स की मार्किंग की जा सकती है। हाफ ईयरली एग्जाम तक के मार्क्स स्कूल के पास हैं। इसी के आधार पर रिजल्ट दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों तीन महीने का शेड्यूल जारी कर दिया था। दरअसल, ये शेड्यूल भी इसी आधार पर निकाला गया है कि स्कूल मार्च तक नहीं खुले तो कैसे पढ़ाई करानी है।

ये भी पढ़े :

# Delhi School Reopen: दिल्‍ली में इस तारीख से खुल सकते है स्कूल, आज मीटिंग में होगा फैसला

# पंजाब में जानलेवा कोरोना: 10 दिन में 286 मरे, 1633 अभी भी लाइफ सेविंग सपोर्ट पर

# अन्य वैरिएंट के मुकाबले तेजी से स्प्रेड होता है ओमिक्रॉन, प्लास्टिक पर 8 दिन से ज्यादा रह सकता है जिंदा

# Corona: गुजरात में पिछले दिन के मुकाबले पॉजिटिविटी रेट में आई कमी; तमिलनाडु में नए केस की रफ्तार स्थिर

# मुंबई में पिछले 24 घंटे में मिले 1858 नए कोरोना मरीज, 27 इमारत सील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com